धनबाद: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक की गई। जिला सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने एसएसपी ह्रदीप पी. जनार्दनन के साथ आसन्न लोकसभा आम चुनाव के निमित्त जिला में सांसद विधायक, जिला के वरीय पदाधिकारी समेत आम नागरिकों को उपलब्ध कराए गए अंगरक्षकों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्हीने लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। प्राप्त आवेदनों पर निःशुल्क और सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई। जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से पूर्व में दिए गए अंगरक्षकों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन, एसपी.(शहरी) अजीत कुमार, एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी मौजूद रहें।