लोहरदगा: जिले के सेरेंगहातू में सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने सैलून में घुसकर एक युवक को गार दी। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान व्यवसायी नरेश साहू के रूप में हुई है। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा-भंडरा नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह सेरेंगहातू में नरेश साहू एक सैलून में था। सैलून में नाई के अलावा कोई भी नहीं था। इस दौरान एक अपराधी ने सैलून में घुसकर नरेश की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी बाहर खड़े दो अन्य सहयोगियों के साथ बाइक पर भाग निकला।
घटना की जानकारी पर प्रशिक्षु आईपीएस वेदांत शंकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की छानबीन जारी है।