रामगढ़: रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व को लेकर सोमवार को भुरकुंडा ओपी में शांति समिति की बैठक पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता और ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि पर्व-त्योहार प्रेम और सौहार्द का संदेश देते हैं। आपसी भाइचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सभी पर्व मनायें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस गश्ती तेज रहेगी और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना अविलंब पुलिस को दें। वहीं बैठक के दौरान पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव भी साझा किए।
मौके पर एसआई अविनाश कुमार एसआई कुणाल कुमार, सौंदा डी मुखिया उपेंद्र शर्मा, समाजसेवी चमन लाल, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, जगतार सिंह, वीरेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी, डब्लू पांडेय, राजकिशोर पांडेय, रॉबिन मुखर्जी, मुकेश राउत, प्रेम विश्वकर्मा, लखन राम, विश्वरंजन सिन्हा, राकेश सिन्हा, सुभाष करमाली, रमेश राम, किशुन नायक, मो. नसीम, मो अनवर, बालेश्वर बेदिया, राजन करमाली सहित अन्य मौजूद रहे।