कथा वाचन कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु
रामगढ़: भुरकुंडा छठ मंदिर के निकट श्री श्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ के दूसरे दिन पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश अनुष्ठान संपन्न हुआ। यजमान विनोद दूबे, अशोक तिवारी और गोपाल करमाली सपत्नीक पूजा पर बैठे। यज्ञाचार्य पद्मनाभ जी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। इसके साथ ही कल से यज्ञ फंडप की परिक्रमा भी आरंभ होगी। इस दौरान वैदिक मंत्रोंच्चार से यज्ञ मंडप क्षेत्र में लोग भक्तिभाव में रमे दिखे। वहीं यज्ञ कमेटी के सदस्य भी यज्ञ को संपन्न कराने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर तत्परता से जुटे रहे।

वहीं बुधवार की शाम 08:00 बजे नलकारी नदी के निकट कथा वाचन कार्यक्रम का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। मध्यप्रदेश से भुरकुंडा पहुंची पंडित किशोरी निर्वणी दूबे ने व्यास पीठ से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया। कथा वाचन के क्रम में भजन म़डली द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय भजनों से श्रोता भावविभोर होते रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
