रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास गुरुवार को ईद-उल-फितर पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने सुबह ईद की नमाज अदा की। इसके साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। भुरकुंडा सहित आसपास के ईलाके की मस्जिदों में नमाज अदा करनेवालों की काफी भीड़ रही।

Eid-ul-Fitr festival celebrated with enthusiasm in Bhurkunda and surrounding areas भुरकुंडा के गुलशन-ए-रजा मस्जिद में सुबह नौ बजे इमाम मुफ्ती तहसीन हसन ने नमाज अदा कराई। वहीं महुआटोला, चिकोर, उपर धौड़ा, सौंदा डी, रीवर साइड सहित अन्य मस्जिदों में भी नमाज की तय समय पर लोग जुटे और नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाजियों में हर उम्र के लोग शामिल रहे।

जहां इबादत के बीच गुजरे रमजान माह में ईद का चांद दिखने के बाद पर्व की खुशियों से मुस्लिम समुदाय के लोग काफी उत्साहित दिखे। वहीं पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस भी काफी चौकस रही। भुरकुंडा में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सदलबल मुस्तैद रहे। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाती रही।

By Admin

error: Content is protected !!