रांची: युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष नंद किशोर चंदेल के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आमंत्रण पत्र सौंपा गया। जिसके माध्यम से रामनवमी पर अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड पर समिति के मंच पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होनै के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया।
समिति की ओर से मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आमंत्रण पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी है। आगामी 17 अप्रैल को दोपहर 02:00 बजे मुख्यमंत्री समिति के कार्यक्रम में भाग लेंगे। समिति द्वारा महावीरी पताकाओं के साथ निकलनेवाली शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया जाएगा। समिति की ओर से भक्तों के लिए चुनरी, अंगवस्त्र, माला सहित गुड़-चना और पानी की व्यवस्था की जाएगी।
आमंत्रण पत्र देनेवालों में अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ संरक्षण राजू काठपाल, मुख्य सलाहकार लखन कुमार, आयुष कुमार सिंह और भव्य कुमार सिंह शामिल रहे।
