रामगढ़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों से कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन में आप सभी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी सदस्यों को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में कार्यरत कर्मियों को मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवकाश देने तथा इसमे किसी तरह की अवमानना होने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत 135 B सहित अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ-साथ रामगढ़ जिले के सभी प्रतिष्ठानों, कारखानों, दुकानों आदि के संचालकों से लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने की अपील की। वहीं उन्होंने मतदान के दिन जो भी व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर उनके प्रतिष्ठानों में आए उन्हें किसी भी तरह की सामग्री खरीदने अथवा कोई सेवा देने में आकर्षक छूट देने तथा इस दिशा में रचनात्मक तरीके से कार्य करने की अपील की।
उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मतदान की तिथि के दिन मताधिकार का प्रयोग कर किसी भी पार्क अथवा सार्वजनिक स्थल पर आने वाले व्यक्तियों को पार्किंग में छूट, विभिन्न पार्क आदि में प्रवेश में छूट दिए जाने की बात कही वही उन्होंने सभी सदस्यों से भी इस तरह के पहल किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा भी आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में सभी सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
