रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय विरासत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। एनएसएस की दोनों इकाइयों के सभी स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ।कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने पांच के समूह में भाग लिया और कुल 10 समूह बनाए गए। समूहों ने चयनित राज्य के अनुसार अपनी विरासत पर आधारित अपने पोस्टर प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह, डीन (स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट) वाईबीएन विश्वविद्यालय और डॉ. सुस्मिता महापात्रा, एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग की एचओडी ने योगदान दिया। जिन्होंने पोस्टरों पर अंक दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. एन के गुप्ता, ने अपने संबोधन में कहा की विश्व विरासत दिवस प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन को “स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” (International Day for Monuments and Sites) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्त्व,उनके अस्तित्व के सम्भावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके।
पोस्टर प्रस्तुति में पहले स्थान पर सुजाता कुमारी, शिवानी कुमारी, छाया कुमारी, जूही कुमारी, रितिक रोशन, दूसरे स्थान पर सत्यम राज, राम कुमार, इशिता वेनेसा मिंज, मामन दास, वृत्तिका रंजन और तीसरे स्थान पर सोनी लकड़ा, बबीता नाग, सपना कच्छप, जसमनी टोपनो और अमित तिर्की रहे। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सराहनीय योगदान दिया।