बड़कागांव: शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी का मैट्रिक परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। विद्यालय से 2024 के मैट्रिक परीक्षा में 60 छात्र -छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 59 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया। वहीं 01 छात्र ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया।

विद्यालय के सचिन मुर्मू ने 90.40 प्रतिशत, चंदन बेसरा 89.60 प्रतिशत, अमित सिंह 88.40 प्रतिशत, रंजन कुमार 88.20 प्रतिशत, सागर कुमार 88.00 प्रतिशत, संध्या कुमारी 85.80 प्रतिशत, श्रवण कुमार 83.80 प्रतिशत, शिल्पा सोरेन 82.80, नेहा मुर्मू 82.20 प्रतिशत, कुमकुम कुमारी 82.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के सचिन मुर्मू ने 90.4 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, चंदन बेसरा 89.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं अमित सिंह 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 60 छात्र छात्राओं में से 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले में 01 छात्र, 80-89 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 12 छात्र, 70-79 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 31 छात्र, 60-69 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 15 छात्र, 50-59 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 1 छात्र शामिल हैं।

मौके पर विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली ने कहा कि शांति निकेतन विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ कर्मठ, अनुभवी एवं परिश्रमी शिक्षकों के कारण ही विद्यालय का मैट्रिक परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट हो पाया है। समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उत्तीर्ण होने वालें विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मैट्रिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली, राजेन्द्र राम, रंजीत करमाली, पिंटू कुमार, राजू बेसरा, पूनम सरोज किण्डो, अर्चना कुमारी, सूरज कुमार, सुशील कुमार, संगीता कुमारी, सेवामुनी टुडू, बिनोद हांसदा, पूनम भारती, सुमन हांसदा, विकास करमाली, सबिता देवी, प्रिती देवी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

By Admin

error: Content is protected !!