रामगढ़: जैक बोर्ड 12वीं की परीक्षा में एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साइंस में रिया गुप्ता, कॉमर्स में खुशी प्रियदर्शिनी और आर्ट्स में मधु कुमारी स्कूल टॉपर रहीं। साइंस में कुल 98 बच्चों में 46 बच्चों ने प्रथम श्रेणी और 35 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है।जिसमें रिया गुप्ता ने 444अंक (88.8℅), प्रिया बर्मा ने 440अंक(88℅) और खुशी कुमारी ने 417(83.40℅) अंक प्राप्त किया है।

कॉमर्स में कल 27 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 18 बच्चों ने प्रथम और 9 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की। जिसमें कुमारी खुशी प्रियदर्शनी ने 424 अंक (84.8%) अमित कुमार ने 405 अंक (81%) और विकास कुमार ने 394 अंक (78.8%) प्राप्त किया।

आर्ट्स में कुल 524 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें 108 प्रथम 335 द्वितीय 32 बच्चों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की है। जिसमें मधु कुमारी को 419 अंक (83.8%), शालिनी कुमारी को 403 अंक (80.60%) और दीपा कुमारी 395 अंक (79%) प्राप्त हुए हैं।

इस प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र रविदास ने शिक्षक शिक्षाओं बधाई दी हैं। वहीं सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं  देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई देने में प्रमोद प्रकाश सिंह, विनेश्वर महतो, अंजय कुमार, आनंद कुमार चितलांगिया, निर्मला कुमारी, अंशु नीलम तिर्की, विवेक उरांव,  विनोद कुमार कुशवाहा, नूर आलम, फैजान मलिक, इमरान खान, मृत्युंजय गुप्ता, राजीव रंजन सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!