रामगढ़: श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को मजदूर दिवस मनाया गया। अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह सहित शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। नृत्य, गायन एवं कविता के माध्यम से मजदूरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार जताया गया।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा, स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली, मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी सहित अन्य उपस्थित थे।