Four injured in collision between tempo and bike in Patratu

रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के शाह कॉलोनी स्थित गांधी स्मारक के निकट मेन रोड पर बुधवार की रात बाइक और टेंपो की टक्कर में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पतरातू स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शाह कॉलोनी गांधी स्मारक के निकट रात लगभग 08:30 बजे पीटीपीएस से पतरातू की ओर आ रहे टेंपो और विपरीत दिशा से जा रहे बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिससे टेपों पर सवार लबगा निवासी बालों देवी पति कारू तुरी और सोलिया निवासी संजय करमाली सहित बाइक सवार एनटीपीसी की आरबीपीआर कंपनी में कार्यरत अंकित झा और अमरेश कुमार घायल हो गये। दुर्घटना में महिला को गंभीर चोट लगी।

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया। वह़ी गंभीर रूप से घायल बालो देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!