रामगढ़: भीषण गर्मी को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रामगढ की ओर से रविवार को भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड के समीप अस्थायी शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन समाज सेवी ह्यूमन राइट्स सुरक्षा परिषद सदस्य अशोक कुमार चौहान और चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रामगढ़ के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अवसर समाज सेवी संस्था के सौजन्य से प्याऊ के माध्यम से सैकड़ो लोगों को ठंडा पानी सहित चना-गुड़ भी उपलब्ध कराया गया। तपती धूप में शीतल पेयजल मिलने से राहगीरों और स्थानीय मजदूरों ने काफी राहत महसूस की। इस दौरान दिलीप अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतल पेय की व्यवस्था की गई है। जहां हर दिन शीतल पेय उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा जून महीने लगातार जारी रहेगी।
मौके पर शिव कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, शिव कुमार यादव, रॉकी अग्रवाल,अमन चौहान , अनिल दुबे, अजय गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, कमल पोद्दार, धारू सोनी, संदीप पोद्दार, रिंकू वर्णवाल, बाबा गोस्वामी समेत कई लोग मौजूद थे।