रामगढ़: पीवीयूएनएल (PVUNL) पतरातू में शनिवार की रात स्वर्णरेखा महिला समिति ने समारोहपूर्वक वार्षिक दिवस मनाया। जिसका शुभारंभ पीवीयूएनएल पतरातू के सीईओ आरके सिंह और समिति अध्यक्ष रीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अवसर पर समिति की सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ फिल्मी गीत और कव्वाली पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतकिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मनमोहक फैशन रैंप वॉक का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्वीज और इंटरैक्टिव खेलों का भी आयोजन किया गया। साथ ही विजेताओं को सम्मानित किया गया।

अवसर पर स्वर्णरेखा महिला समिति अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि क्लब सामाजिक कार्यों के माध्यम से अपना दायित्व निरतंर निभा रहा है। सीएसआर के माध्यम भी क्लब के द्वारा समय समय पर क्षेत्रवासियों के लिए कल्याणकारी कार्यों में भी क्लब के सदस्यों की पूरी भागीदारी रही है।वहीं आर के सिंह ने समिति के कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि स्वर्णरेखा महिला समिति के द्वार किये जा रहे कार्य सराहनीय है।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक परियोजना अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक (ओएंडएम) देवदीप बोस सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!