रामगढ़: भुरकुंडा सीसीएल असपताल में रविवार को भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। अवसर पर संगठन के सदस्यों द्वारा नर्स रजनी गुलाब एक्का, शिरीर डे, रेखा कुमारी, सुमन नाथ, नेहा मिंज, शालिनी बरला, नेहा हेवरेगे और रजनी कुजूर को अंग वस्त्र और मिठाई का पैकेट देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर डॉक्टर राजेश, राम विनय त्रिपाठी, ललन प्रसाद ने नर्स दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नर्स बहनों के महत्वपूर्ण योगदान पर अपने विचार रखे।

इस दौरान सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य शशि भूषण सिंह ने डॉ. राजेश को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुये कहा कि डॉक्टर और नर्स एक दूसरे के अनुपूरक है। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा बोर्ड के सदस्य श्रीकांत गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो ने किया। मौके पर संतोष पांडेय, नौशाद आलम, रंजन, राजेन्द्र, फारूक रजा सहित कई कार्यकर्ता और अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!