भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल की भारी बहुमत से जीत को लेकर दिए दिशा-निर्देश
हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेई रविवार को हजारीबाग पहुंचे। जहां उन्होंने संगठनात्मक बैठक कर हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की। वहीं बैठक में शामिल होने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा देकर प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया।
बैठक में मुख्य रूप से हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल सहित भाजपा जिला संगठन प्रभारी अभय सिंह, हजारीबाग लोकसभा चुनावी प्रभारी शशि भूषण भगत, लोकसभा संयोजक टुन्नू गोप, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, रामगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, प्रो.के.पी.शर्मा, चन्द्रनाथ भाई पटेल, पूर्व डिप्टी मेयर आनन्द देव सहित अन्य मौजूद रहें