बड़कागांव: सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा में डीएवी उरीमारी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 38 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें 33 बच्चे प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए ।
विद्यालय के प्रेम प्रकाश ने 91.8% के साथ प्रथम, शारिक रज़ा 91% के साथ द्वितीय, रानी कुमारी 90% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी में 91, भौतिकी में 95, रसायन में 94, गणित में 81, जीव विज्ञान में 95 , शारीरिक शिक्षा में 96, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 97 तथा हिंदी में 86 अंक सर्वाधिक रहा।
कक्षा दसवीं में माही गुप्ता ने 96.4% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, एमडी रेहान ने 92.6% लाकर द्वितीय तथा नंदिनी मिश्रा 92.4% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । 90 % से अधिक अंक लानेवाले अन्य छात्रों में रौनक सोनी (91.8), अभिनव कुमार (91.4), केशव कुमार (90.8), आस्तिक पाण्डेय (90) प्रमुख है । इस बार कक्षा दसवीं में 90 छात्रों-छात्याओं ने भाग लिया था ।
विद्यालय के इस परिणाम से सभी अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों के बीच काफी हर्ष है । विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार राय ने बच्चों के इस सफलता की सराहना की और इसका पूरा श्रेय बच्चों के कठिन मेहनत, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रयास और अभिभावकों के सहयोग को दिया।