रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एंग्लाइज स्कूल का सीबीएसई10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। 10वीं में 92.8 प्रतिशत अंक लाकर संचिता कुमार ने टॉप किया है। वहीं 87.6 प्रतिशत अंक लाकर श्रृष्टि कुमारी दूसरे और 87 प्रतिशत अंक लाकर जारा हयात तीसरे स्थान पर रही। अंग्रेजी में जारा हयात ने सर्वाधिक 91, हिंदी में संचिता कुमारी ने 90, सोशल साइंस में शिवांशु शेखर ने 95, गणित में संचिता कुमारी ने 95, विज्ञान में संचिता कुमारी ने 97 और आईटी में संचिता कुमारी ने सर्वाधिक 93 अंक प्राप्त किया है।
वहीं 12वीं में सिर्फ साइंस संकाय से छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 87.8 अंक लाकर स्वप्निल कुमार ने स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सोनू कुमार दूसरे और 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कनक कुमारी तीसरे स्थान पर है। विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य विजयंत कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।