रामगढ़: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जेएसपी कैंपस स्थित ओपी जिंदल स्कूल, पतरातू के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। सीबीएसई की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए कक्षा 12 वीं के नमन विवेक  93.4%, ख़ुशी कुमारी गुप्ता 92.8%, कुणाल दफादार 92.%, क्रिश राज -90.2%, नैंसी कुमारी 90.2% ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।

वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ज्योति कुमारी 95%, रितेश सिंह 95%, उत्सव राज 94.8%, सृष्टि कुमारी 94.4%, अंशिका दविवेदी 93.4%, राज वैभव चौधरी 93.4%, अनुष्का कुमारी 92.2%, आर्यन कुमार 92%, आदर्श कुमार 94.2%, कौशल कुमार 93.2%, रिशिका रानी – 91.8%, जया कुमारी – 91.8%, खुशबू कुमारी- 91.4%, अनुष्का दवेविदी 91.2%, अंशु राज 91%, गौरव मित्तल- 90.4%, आर्यवीर 90.2% ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।

अवसर पर प्राचार्य गुरुदत्त पाण्डेय ने विद्यार्थियों को उनकी बेहतरीन सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

By Admin

error: Content is protected !!