ED arrested minister Alamgir Alam

रांची: चंपाई सोरेन सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कैश बरामदगी मामले में बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया।

बताते चले कि बीते 6 मई  को ईडी ने छापेमारी कर मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकाने से 37 करोड़ से अधिक रूपये बरामद किए थे।

कैश बरामदगी के मामले में ईडी ने मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया था। 14 मई को लंबी पूछताछ के बाद उन्हे आज 15 मई को भी बुलाया गया। जहां पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। ईडी मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायालय में पेशकर करेगी। 

By Admin

error: Content is protected !!