“रामगढ़ करेगा मतदान 20 मई को”

रामगढ़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। जिसमें रामगढ़ उपायुक्त चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार और कमांडेंट सीआरपीएफ 214 बटालियन कृष्णादत्त जोशी मौजूद रहे।

इस दौरान अधिकारियों ने संयुक्त रूप से  चुनाव कार्य में लगे सभी पुलिस और सीआरपीएफ पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पूरी सजगता के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की बात कही गई।

बैठक में सीआरपीएफ पदाधिकारी, जिला के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामगढ़ एवं चुनाव कार्य में लगे पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!