रामगढ़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध उत्पाद विभाग सतत अभियान चला रहा है। इस क्रम में गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद अजय कुमार गोंड के आदेश पर उत्पाद बल और सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया।
छापामारी अभियान के दौरान रामगढ थाना अंतर्गत कई लाईन होटलों, रजरप्पा थाना अंतर्गत मायल, बरलोंग, सोढ़ के लाईन होटलों सहित अन्य जगहो पर सघन छापामारी कर कुल पांच लीटर बीयर, 30 लीटर अवैध चुलाई शराब और 200 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया।
उक्त छापामारी अभियान में बरलोंग गांव के निवासी कामेश्वर महतो एवं मायल गांव निवासी तीजु साव और अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। जबकि रौशन लाइन होटल से पेशकार रजवार को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक अमित मड़की, सशस्त्र गृहरक्षक के जवान विनय सिंह, कमलेश कुमार आदि शामिल थे।