रामगढ़: भाजपा कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैंट मंडल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। रैली में मुख्य रूप से लोकसभा सह-संयोजक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू शामिल रहे।
इस दौरान पार्टी का झंडा लगे सैकड़ों बाइक से कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। हजारीबाग लोकसभा प्रत्यासी सह सदर विधायक मनीष जयसवाल के समर्थन में रैल सिद्धू कान्हु मैदान से आरंभ हुई। चट्टी बाजार, थाना चौक, रांची रोड, बिंझार से वापस नई सराय, थाना चौक पटेल चौक, राधागोविंद स्कूल रोड होते हुए पोचरा तक गई। पोचरा से वापसी में ब्लॉक चौक आकर रैली संपन्न हुई।
रैली में शिवकुमार महतो, सत्यजीत चौधरी, अजीत गुप्ता, राजेश ठाकुर, अरविंद सिंह, मिथलेश मंडल, भगवान प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, मनोज जयसवाल, मनोज सिंह, ललन सिंह, ईश्वर पासवान, मणिशंकर ठाकुर, अभिषेक चौधरी, तरुण साव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।