रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नाम इस्तीफा पत्र सौप दिया गया है। पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र से आनेवाले कुणाल षाड़ंगी ने पत्र कहा है कि स्थानीय संगठन सुनियोजित तरीके से साजिश कर छह महीनों से कार्यक्रमों से दूर रख मुझे अपमानित करने का काम कर रहा है। पूर्वी सिंहभूम के मेरे समर्थकों के साथ भी यही व्यवहार किया जा रहा है।
कुणाल ने कहा है कि इसके संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी को भी कई बार सूचित किया गया, लेकिन ने किसी ने संज्ञान नहीं लिया। इससे आहत होकर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।