पूर्व मुखिया को गोलीकांड नामजद करने पर जताया विरोध

रामगढ़: सौंदा बस्ती में रोड सेल संचालन समिति और स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद एवं संचालन प्रेम प्रसाद ने किया। बैठक में सर्वप्रथम सरैया टोला निवासी नीतीश कुमार के घर पर हुई फायरिंग की घटना की निंदा की गई। वहीं नीतीश कुमार द्वारा रोड सेल संचालन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद को गोली कांड में नामजद करने पर विरोध जताया गया।

कहा गया कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नीतीश कुमार पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद को फंसा रहे हैं। यह सिलसिला नीतीश कुमार को सेल संचालन समिति के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ है। नई कमेटी गठित कर पूर्व मुखिया को अध्यक्ष चुना गया। उसके दूसरे ही दिन नीतीश कुमार ने एसपी और भुरकुंडा थाना में आवेदन देकर दयानंद प्रसाद सहित अन्य से खतरे का अंदेशा जताया था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है और इसमें दयानंद प्रसाद को फंसाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दयानंद प्रसाद को बेवजह परेशान किया गया तो ग्रामीणों द्वारा क्रमवार आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से सेल संचालन समिति के अध्यक्ष दयानंद प्रसाद, सचिव अंबर कुमार, हरिनारायण प्रसाद, बासुदेव साहू, श्रीकांत प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, बैजनाथ, अनूप साहू, नितेश प्रसाद, राजदीप प्रसाद, बबलू प्रसाद, राज कुमार, सोनू कुमार, मुकुल प्रसाद, सूरज कुमार, कृष्ण प्रसाद, संदीप कुमार, सुबोध पांडे, प्रेम प्रसाद, राहुल कुमार, ललित प्रसाद, विशाल कुमार, मानिक दत्ता, किशन कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, नंदू गिरी, रंजन प्रसाद, तिलेश्वर साहू, संजय कुमार, अजय कुमार, गुरुदयाल प्रसाद, सुमित कुमार, भोला प्रसाद,  नंदकिशोर गिरी, विशेश्वर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!