रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल परियोजना अंतर्गत आउटसोर्सिंग माइंस में बीती रात अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने लोडिंग कार्य में लगे जेसीबी (पेलोडर) को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की रात 11:45 बजे की है। रात में शुरू हुई बारिश के बंद होते ही छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी लोकल सेल के लोडिंग पॉइंट पर पहुंचे और वहां खड़े एक हाईवा के ड्राइवर से मोबाइल छीन लिया। इस दौरान अपराधियों ने वहां लगे जेसीबी पर भी फायरिंग की। गोली की आवाज सुन जेसीबी का चालक वाहन से नीचे उतारने लगा। तभी अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसक मोबाइल छीन लिया। अपराधियों इस दौरान हथियार लहराते एक और हवाई फायरिंग किया और गाली गलौज करते हुए जेसीबी पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी लौट गए।

घटना की जानकारी होने पर सयाल परियोजना पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की आग बुझाने का निर्देश दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से जेसीबी की आग को बुझाया गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर भुरकुंडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटना की छानबीन चल रही है। बताते चलें कि बीते 17 मई को अज्ञात सरैयाटोला में अपराधियों ने माइंस के रोड सेल संचालन समिति अध्यक्ष नीतीश कुमार के आवास पर भी फायरिंग की थी। 

By Admin

error: Content is protected !!