रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड के निकट छापेमारी कर पुलिस ने शातिर अपराधी रमजान खान को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड के निकट आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर सुखदेवनगर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान ऑटो स्टैंड से रमजान खान दो एक लोडेड देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस अन्य अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बताते चले की कांके का रहनेवाला रमजान खान का आपराधिक इतिहास रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!