रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन में रविवार को शितोरियू कराटे डो-फेडरेशन के तत्वावधान में कराटे कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें डोजो के 18 कराटेकार बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में फाइट और काता-कुमिते के आधार पर कराटेकारों को प्वाइंट्स दिए गये। प्रदर्शन के आधार पर मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया अजय पासवान, विधायक प्रतिनिधि राज किशोर पांडेय, सचिव राकेश कुमार एक्का, बालदेव राम, रंजीत राम, शिवशंकर भुइयां, रेणुका देवी, रीना देवी, अर्चना देवी, नागेंद्र पासवान, कालेश्वर राम सहित अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कराटे प्रशिक्षक कंचन दास ने किया। साथ ही उन्होंने फाइट में रेफरी की भूमिका भी निभाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुखिया अजय  पासवान ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा की बेहतरीन कला है। साथ ही यह हमें मजबूत, अनुशासित और सहनशील भी बनाता है। 

प्रतियोगिता में सिमरन टोप्पो, चित्रलेख, भूमि कुमारी और मो. अनीस तीसरे स्थान पर रहे। जिन्हें ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।  मो. अजीज, मिहिर कुमार पासवान, यामिनी कुजूर, खुशी कुमारी, स्मृति, आलिया खान और रियांश दूसरे स्थान पर रहे। जिन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं विकास कुमार, शिवांश राज, हर्ष कुमार और मुस्कान कुमारी पहले स्थान पर रहे। जिन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर विशेष मास्टर ट्रेंनिंग सफलतापूर्वक पूरा करनेवाले सृष्टि कुजूर, आस्था सिंह और मिहिर कुमार पासवान को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!