मंडा पूजा 15 और 16 जून को

रामगढ़: बुजुर्ग जमीरा में मंडा पूजा को लेकर रविवार को जीतू यादव की अध्यक्षता और पवन कुमार यादव के संचालन में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 15 और 16 जून को वार्ड संख्या सात के बुजुर्ग जमीरा में मंडा पूजा धूमधाम से मनाने और मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मंडा पूजा की तैयारी को लेकर कमेटी का पुनर्गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष सन्नी यादव, सचिव पवन कुमार यादव, रमेश गोप, कोषाध्यक्ष चंदन गोप, जयंत यादव, उपाध्यक्ष देवा गोप, बबलू यादव, सह सचिव राहुल गोप, सुनील मुंडा और कार्यकारिणी सदस्यों में मिथुन यादव अजय गोप उर्फ़ लुंबा, दबंग यादव, आनंद यादव, सरवन गोप, विनोद गोप, जीतू यादव सहित 51सदस्य मनोनीत किए गए।

बैठक में आदर्श यादव, सनी यादव, सतीश यादव, सूरज यादव, रिंकू यादव, रमेश गोप, टिंकू गोप, रिंकू मुंडा, महेश यादव सहित कई  मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!