छह दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
लोगों ने बैठक कर थाना का घेराव करने की दी चेतावनी
रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे गांव में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा महिला से की गई बर्बरतापूर्ण मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। महिला द्वारा बुढ़मू थाना में आवेदन दिए जाने के छह दिन बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। मामले को लेकर सोमवार को बुढ़मू में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक हुई। कहा गया कि पुलिस मामले की लीपापोती करने में लगी है। पीड़िता पर हुए अत्याचार को लेकर न्याय दिलाने की पहल नहीं की जा रही है। कहा गया कि पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं करने पर बुढ़मू थाना का घेराव करने किया जाएगा। बैठक में <span;>मुखिया रामवृत मुंडा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि तपेश्वर मिश्रा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी सहित अन्य मौजूद थे।
जानें क्या है मामला
पीड़िता पूनम देवी के द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार बीते मंगलवार उसके साथ पति सुरेश यादव सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने जमकर मार-पिटाई की और आग से जलाकर मार डालने का प्रयास भी किया गया। पूनम देवी किसी तरह भागकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
पीड़िता ने थाने में अपने पति सुरेश यादव, ससुर सिद्धेश्वर गोप, सास सीता देवी, ननद प्रभा देवी सहित दो भांजियों के द्वारा जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। वह फिलहाल बालूमाथ थाना के बढ़गाई अपने मायके में है। बेरहमी से हुई पिटाई की वजह से वह शारीरिक और मानसिक रूप से काफी अस्वस्थ है। बताते चलें कि आठ वर्ष पूर्व पूनम और सुरेश का विवाह हुआ था। उनके दो बच्चे हैं।