रामगढ़: पीवीयूएनएल पतरातु में 15 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को हुआ। समर कैंप की शुरुआत उद्घाटन समारोह में आरके सिंह और सीनियर ऑफिशियल ने केक काटकर किया। बताया जाता है कि समर कैंप में 70 बच्चो ने दाखिला लिया जिनकी उम्र 6 से 12 साल है। यह समर कैंप नेता सुभाष जी हाल में आयोजित किया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी 15 दिन के कैंप में बच्चो को डांस , योग, साइंस, थिएटर और अन्य स्किल्स पर क्लासेज दी जाएगी।
बताया गया कि समर कैंप बच्चों के एक साथ आने और मौज मस्ती करने का एक विशेष शिविर है। वे घर से दूर सुरक्षित वातावरण में नए साहसिक प्रयास करते हैं और नई चीज़ सीखते हैं। इस प्रकार उनमें स्वतंत्रता की भावना विकसित होती है। वे नए दोस्त भी बनाते हैं और मेल जोड़ बढ़ाते हैं, जिससे उनके सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास भी होता है।