सेवाकेंद्र में स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रामगढ़: कोल्हान क्षेत्र के ब्रह्मकुमारी सेवाकेंद्र, यूनिवर्सल
पीस पैलेस, रीट्रीट सेन्टर, जमशेदपुर के 30 ब्रह्माकुमारीयों का समूह पतरातू पहुंचा। जहां उन्होंने पतरातू घाटी भ्रमण करते हुए पतरातू लेक रिसॉर्ट का आनंद लिया।
अवसर पर पतरातू सेवाकेंद्र में ब्रह्माकुमारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्नेह मिलन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रागिनी एवं ब्रह्माकुमारी संजू ने कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो को तिलक लगाकर स्वागत किया।
अवसर पर ब्रह्माकुमारी रागिनी ने कहा अपने वास्तविक स्वरूप को जान कर हर कर्म करने से हम तनावमुक्त रह सकते हैं। राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने से हम सर्व जिम्मेदारियां और अच्छा से से निभा सकते हैं। अंत में उन्होंने पतरातू प्राकृतिक वादियों की खूबसूरती की खूब सराहना की।
कार्यक्रम में पतरातू सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी एवं अन्य ब्रह्माकुमारी- प्रीति, राजवंती, रेणु, सोनू, गंगा, लक्ष्मी, अलका, रीना, स्वेता, वर्षा, रेशमी, पूजा, रामदेव, महेश, श्याम, देवचंद सहित अन्य उपस्थित थे।