रामगढ़: तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ. बिमल कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारीयों एवं पुलिसकर्मियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाया। इस दौरान सभी ने तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने, कार्यस्थल को तंबाकू मुक्त रखने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का एक स्वर में शपथ लिया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स भी मौजूद रहे।
वहीं जिले के विभिन्न थाना और ओपी में प्रभारियों के द्वारा पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को तंबाकू मुक्त जीवन के लिए शपथ दिलाया गया।