रोजगार के मुद्दे पर सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल डी परियोजना अंतर्गत आर.ए. माइनिंग कंपनी के कार्य विस्तार को सेल संचालन समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने विरोध करते हुए ठप करा दिया। समिति का कहना है कि सौंदा बस्ती सरैया टोला के ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने के बाद ही कार्य विस्तार करने में हम सहयोग करेंगे। साथ ही कहा गया कि आउटसोर्सिंग कंपनी आर.ए. माइनिंग प्रबंधन ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने में पूरी तरह वादा खिलाफी कर रही है। जिससे ग्रामीणों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें कहा गया है कि सयाल डी के आउटसोर्सिंग कंपनी आर.ए. माइनिंग और पीएसएमई के द्वारा सौंदा बस्ती सरैया टोला के ग्रामीणों की अनदेखी की जा रही है। सेल संचालन समिति सरैया टोला के द्वारा कई बार बेरोजगारी के विषय में मांग पत्र दिया गया है। लेकिन सौंदा बस्ती सरैया टोला के ग्रामीणों को अभी तक रोजगार से जोड़ा नहीं गया है। जो 15 लोगों को रोजगार उपलब्ध किया गया उसका सीसीएल गाइडलाइन के अनुसार पेमेंट भुगतान किया जाए। जब तक आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ वार्ता नहीं होती है। तब तक न्यू फेस में काम चालू नहीं किया जाए।
इधर, काम बंद होने की सूचना पर सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने सेल संचालन समिति के साथ कार्य स्थल के समीप ही वार्ता किया। परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को सीसीएल प्रबंधन का पूरा सहयोग मिलेगा।
वार्ता में मुख्य रूप से सेल संचालन समिति के अध्यक्ष दयानंद प्रसाद, सचिव अंबर कुमार, हरिनारायण प्रसाद, अभिषेक कुमार, माधव प्रसाद, तिलेश्वर साहू, राज कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, बंधु करमाली, पवन बाउरी, अनूप साहू, नितेश प्रसाद, अजय कुमार, संजय कुमार, प्रेम प्रसाद, मुकुल प्रसाद, बाबू प्रसाद, मानिक दत्ता, कृष्णा प्रसाद, गुड्डू बाउरी सहित कई लोग मौजूद थे।