Villagers meeting in Deoria regarding stake in Bhurkunda local cell

पांडेय गोप ग्रुप ने पूर्व की तरह 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी

रामगढ़: भुरकुंडा कोलियरी में खुल रहे लोकल सेल में भागीदारी को लेकर रविवार को देवरिया में पांडेय गोप ग्रुप की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता  शिव नारायण यादव और संचालन शंकर यादव ने की। बैठक में क्षेत्र के तकरीबन 12 गांव के लोग शामिल रहे। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि भुरकुंडा लोकल सेल में पूर्व की भांति पांडेय गोप ग्रुप की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जवाबदेही प्रबंधन और प्रशासन की होगी।

बैठक के संबंध में देव नारायण बेदिया ने कहा कि पांडेय गोप ग्रुप को 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। हमारी मांग है कि पूर्व की तरह हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। वहीं शंकर यादव ने कहा कि जल्द ही ग्रुप के सभी ग्रामीणों की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

 

बैठक में राजलाल मुंडा, रामा यादव, राजेंद्र मुंडा, अजय यादव, सत्येंद्र मुंडा, कौलेश्वर यादव, जतरू मुंडा, जगेश्वर महतो, मोहन मुंडा, कालू राम चरकू बेदिया, मथुरा प्रजापति, नाजीर करमाली, रामेश्वर बेदिया, दशरथ बेदिया, लालजी मांझी, सोना मांझी, सुरेंद्र यादव, जीवन, काशीनाथ, कैलाश तुरी, सुनील तुरी, कमलेश सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!