रामगढ़: शहर के चर्चित सुशीला देवी हत्याकांड के अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार द्वारा गठित टीम ने हत्याकांड के चौधे अभियुक्त गोला थानाक्षेत्र के मगनपुर कासिम (22वर्ष) पिता इम्तियाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पर पुलिस ने सुशीला देवी के घर से लूटे गये जेवरात समेत अन्य सामान बरामद किया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते 30 मई को रामगढ़ थाना क्षेत्र के विद्यानगर में सेवानिवृत रेलवेकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में घुसकर अपराधियों ने उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही साक्ष्य छिपाने की मंशा से आग लगा दिया था। दो दिन पूर्व कांड की मुख्य साजिशकर्ता स्नेहा, उसके पति आरिफ नैय्यर और अफसर अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डॉ. बिमल कुमार ने बताया हत्याकांड के अनुसंधान के लिए गठित टीम ने चौथे अभियुक्त कासिम मुन अमीन (22) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चाँदी का दो जोड़ा पायल, दो बिछिया, घर की आलमारी और बक्से का ताला और चाबी बरामद किया है।
आरोपी ने पूछताछ के क्रम में कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। छापेयारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, फैजान अहमद, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह सदलबल शामिल थे।