पाउडर के रूप में डोडा रांची से भेजा जा रहा था पंजाब |
• मिनी ट्रक की निगरानी कर रहे तस्करों की एक्सयूवी कार भी पुलिस ने किया जब्त
रामगढ़: नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने अभियान चलाकर 117 बोरे में पाउडर के रूप में 2407 किलोग्राम डोडा लदा मिनी ट्रक जब्त किया है। इसके साथ ही मिनी ट्रक की निगरानी कर रही महिंद्रा एक्सयूवी कार भी जब्त किया गया है। मामले में मिनी ट्रक चालक और कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि मिनी ट्रक पर अवैध रूप से डोडा झारखंड से पंजाब ले जाया जा रहा था।
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि मिनी ट्रक पर भारी मात्रा में अवैध रूप डोडा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुज्जू ओपी अंतर्गत रामगढ़ से हजारीबाग जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर कोरिया घाटी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान कोरिया घाटी मुख्य पथ पर रांची की ओर से एक सफेद रंग की महिन्द्रा एक्सयूवी कार (JH01DH 9760) और कार के पीछे एक मटमैले लाल रंग का मिनी ट्रक (JH02BH 1998) दिखाई दिया। सशस्त्र बल के द्वारा दोनों वाहनों को रोकने हेतु ईशारा किया गया, परंतु दोनों वाहनों के चालक के द्वारा वाहन न रोककर तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगे। संदेह होने पर तेजी से भाग रहे सफेद रंग के कार एवं लाल रंग का छोटा ट्रक को मुरपा मोड़ से पहले सर्विस लेन पर पुलिस बल के द्वारा रोका गया। जिसके चालक के द्वारा पुलिस बल को देख वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया गया परंतु सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों वाहनों में सवार व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
ट्रक चालक ने पुछताछ में अपना नाम बलेश्वर गंझू (40 वर्ष) पिता स्व.जीतन गंझू, निवासी कांसीयात चोरबोरा टोला, थाना-सिमरिया, जिला-चतरा बताया। भागने का कारण पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी में डोडा लोड किया हुआ है। वहीं कार में बैठे व्यक्तियों से पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन में डोडा को परिवहन कर पंजाब ले जा जाया जा रहा था। ट्रक की जांच करने पर अलग-अलग कुल117 बोरा में कुल 2407.1 किलोग्राम अवैध डोडा पाउडर बरामद किया गया। वहीं कार के सीट के नीचे भी एक प्लास्टिक के थैले में कुल एक किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद किया गया।
अवैध रूप से डोडा की तस्करी के आरोप में चालक बलेश्वर गंझू सहित आजम अंसारी उर्फ बब्लू उर्फ (22 वर्ष) पिता आजाद अंसारी, निवासी सुन्दरू, थाना कुडू, जिला-लोहरदगा और मो राशिद उर्फ गोल्डेन (24 वर्ष) पिता मो. सुलेमान निवासी सिबला, थान बरियातु, जिला लातेहार, को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर माण्डू थाना में काण्ड संख्या 125/2024, दिनांक 04.06.2024 धारा-15 (सी), 22(सी), 25-27ए-29 NDPS Act 1985 के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।