रामगढ़: भुरकुंडा के नलकारी नदी पर डीएमएफटी मद से बना सीढ़ीनुमा घाट इन दिनों नशाखोरों का बड़ा अड्डा बन गया है। आए दिन शाम में अंधेरा होते ही दुपहिया और चार पहिया वाहनों से युवा घाट पर पहुंचते है और देर रात तक शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। हो-हल्ला करते हैं और शराब की बोतलें घाट पर फोड़ जाते हैं या फिर नदी के किनारे फेंक जाते हैं। जिससे नहाने-धोने के क्रम में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी भी होती है।

बताया जाता है कि घाट बनने से पहले यह हालात नहीं थे। शराबियों और नशेड़ियों के लिए सिमेंटेड घाट माकूल जगह बन गया है। मेन रोड से सटे होने के कारण यहां आवागमन आसान है। जिससे भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों के युवा समूहों में नशा करने पहुंच रहे हैं।

The newly constructed ghat of Bhurkunda Nalkari river became a den of drunkards.

वाल पेंटिंग के माध्यम से दी जा रही है चेतावनी

नलकारी नदी घाट पर नशेड़ियों के अड्डेबाजी की शिकायत पर मुखिया अजय पासवान ने शनिवार को वाल पेटिंग कराने की शुरुआत की है।जिसके माध्यम से चेतावनी दी रही है। जिसमें कहा गया है कि नदी के घाट पर शराब पीना सख्त मना है। गंदगी न फैलाए और खुले में शौच न करें। पकड़े जाने पर आर्थिक रूप से और कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी। मुखिया ने कहा नदी क्षेत्र में कुल पांच जगहों पर वाल पेटिंग के माध्यम से चेतावनी दी जाएगी। वहीं खतरे को देखते हुए झरने के पास स्नान नहीं करने को लेकर भी लोगों को सचेत किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!