रामगढ़: भुरकुंडा में सिक्खों के पांचवें गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस सोमवार को भक्तिभाव से मनाया गया। अवसर पर भुरकुंडा गुरूद्वारे में श्री गुरुग्रंथ साहब का विशेष दिवान सजाया गया। जहां सिक्ख समुदाय के लोगों ने सुबह में गुरूद्वारे पहुंचकर अरदास किया। इसके साथ सुखमणि पाठ और शबद कीर्तन का भी आयोजन किया गया। वहीं दोपहर में गुरूद्वारा के समक्ष स्टॉल लगाकर सैंकड़ों लोगों के बीच मसालेदार चना, ठंडई और शरबत का वितरण किया।
मौके पर प्रधान लाल सिंह, सचिव तेजेंद्र सिंह, निशांत सिंह, गुरू दीप सिंह, सोनू सिंह, पियूष, परमजीत सिंह धामी, अमर सिंह, जगतार सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजरानी कौर, डोली कौर, उषा कौर, संगीता कौर, जसमीत कौर गुरुमित सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
