रामगढ़: सीसीएल भुरकुंडा परियोजना अंतर्गत लोकल सेल डीपो में कोयले का स्टॉक आग की चपेट में है। कोयले में आग अंदर ही अंदर सुलग रही है। धुएं का उठता गुबार देखा जा रहा है। आग की चपेट में हजारों टन कोयला जलकर खाक हो सकता है। समय पर आग बुझाकर सीसीएल प्रबंधन बड़े नुकसान से बच सकती है। फिलहाल आग बुझाने की कोई कवायद दिख नहीं रही हैं। हालांकि कोयले में आग सुलगने की जानकारी अधिकारियों को भी है। बताया जाता है कि बलकुदरा खुली खदान से उत्पादित कोयला लोकल सेल के लिए यहां डंप किया जा रहा है। कोयले का डिस्पैच नहीं होने की वजह से फिलहाल यहां हजारों टन कोयला स्टॉक है। इधर, सोमवार की दोपहर एक स्थानीय अधिकारी ने डीपो में सुलगती का आग का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को जानकारी न देने की बात पर फटकार भी लगाई। हालांकि कोयला स्टॉक से उठता धुंआ पिछले चार-पांच दिनों से देखा जा रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!