रामगढ़: पतंजलि योग समिति पतरातु के तत्वावधान में सोमवार को स्टीम कॉलोनी दुर्गा मंडप के प्रांगण में समर कैंप ” योग फॉर चिल्ड्रेन ” का आयोजन किया गया। कैंप में 21 में बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। साथ ही कई महिला और पुरुष ने भी कैंप में योगाभ्यास किया।
योग गुरु राजकुमार श्रीवास्तव के द्वारा गायत्री मंत्र के जाप के साथ कैंप का शुभारंभ किया गया। योग गुरु ने सूर्य नमस्कार, प्रयाणाम और विभिन्न आसनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनसे होनेवाले स्वास्थ्यलाभ के बारे में बताया।
अवसर पर बबन तिवारी, अजीत, रंजीत सिंह चावला, अमावश प्रसाद, निर्मला देवी, सुनीता देवी, मीनू देवी, अंजिला देवी, अनामिका कुमारी, परी कुमारी, एलिना, साकक्षी कुमारी , अभिषेक कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया।
