हाथों में तख्तियां लिये जुलूस की शक्ल में भुरकुंडा हाथीदाड़ी माइंस पहुंचे ग्रामीण |
मांगे जायज, पहल नहीं होने पर करेंगे सीसीएल का चक्का जाम: मनोज राम
रामगढ़: विस्थापित प्रभावित ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले भुरकुंडा हाथीदाड़ी माइंस पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसके माध्यम से भुरकुंडा में खुल रहे लोकल सेल में हिस्सेदारी देने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मनोज राम और संचालन योगेश दांगी ने किया
धरना-प्रदर्शन में चिकोर, देवरिया और लंपगा के ग्रामीण शामिल हुए। इससे पूर्व मतकमा चौक से हाथ में तख्तियां थामे दर्जनों ग्रामीण महिला और पुरूष जुलूस की शक्ल में निकले। जुलूस मेन रोड होते हुए भुरकुंडा परियोजना के हाथीदाड़ी माइंस पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रोड सेल के नाम पर विस्थापितों और प्रभावितों को हमेशा से छलने का काम किया जाता रहा है। भुरकुंडा में खुल रहे लोकल सेल में विस्थापित और प्रभावित अपना अधिकार लेकर रहेंगे। कहा गया कि समिति की ओर से प्रबंधन को पूर्व में सौंपे गये ज्ञापन पर 10 दिनों के अंदर पहल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन के क्रम में समिति अध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि हमलोगों की जमीन सीसीएल में गई है। हमलोग विस्थापित भी हैं और प्रभावित भी है। हमलोग भुरकुंडा लोकल सेल में हिस्सेदारी लेकर रहेंगे।हमारी मांगें पूरी तरह से जायज है। सीसीएल प्रबंधन यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो बाध्य होकर हमलोग सीसीएल का चक्का जाम भी करेंगे।
सभा को इन्होंने किया संबोधित
सभा को संबोधित करनेवाले वक्ताओं में श्रीनाथ करमाली, मो.असगर अली, पूर्वदेव राम, जिलानी अंसारी, कृष्ण कुमार कुशवाहा, शंकर तुरी, जगदीश बेदिया, इमरान अंसारी, राजेश महतो, मदन मुंडा, राजा बाबू, श्याम महतो, शमशेर अंसारी, राजेश मंडल, सुनैना देवी, बालेश्वर राम शामिल रहे।
धरना-प्रदर्शन में ये रहे शामिल
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मुबारक अंसारी, सोनू, भोला प्रसाद, सलमान अंसारी, कन्हैया यादव, बलराम यादव, परवेज आलम, किशोर ठाकुर, अब्दुल रशीद, मो. एकरामुल, राजन राम, प्रदीप राम, अनिल राम, मोतीलाल महतो, शहादत अंसारी, विजय मेहरा, गोपेश्वर राम, कृष्णा प्रजापति, रूपा देवी, यशोदा देवी, पूनम देवी, धनुप कुमार, दिनेश राम, राम बाबू मुंडा, राजू, सुरेश तुरी, मोहित कुमार, सागर राम, योगेंद्र बेदिया, तपेश बेदिया, सरजू मुंडा, सोनी कुमारी, रेखा देवी शामिल रहे।