जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

रामगढ़: सड़क परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने व अवैध परिवहन के विरुद्ध उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार की रात्री को जिला परिवहन पदाधिकारी  मनीषा वत्स के नेतृत्व में जिलेंके पटेल चौक, नईसराय, कुजू, एनएच 33 मांडू सहित अन्य स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स द्वारा माल वाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, आदि के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की आदि की जांच की गई।

जांच के दौरान कुल 10 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए एवं नियमानुसार उन सभी वाहनों के विरुद्ध कुल 2 लाख 70 हज़ार 650 रुपए का चालान किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी वाहन चालकों से अपने-अपने वाहन के पीछे रिफ्लेक्टिंग टैप का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके की अपील की गई।

By Admin

error: Content is protected !!