Wife complains of assault to police in Dhanbad, husband arrested with 80 cartridges

धनबाद: सरायढेला पुलिस ने पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट के मामले का अनुसंधान करने के क्रम में आरोपी पति को 80 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।  संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार के कार्यालय कक्ष प्रेस वार्ता की गई। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) दीपक कुमार भी मौजूद रहे l

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 जून को स्वाती कुमारी, पति राहुल कुमार सिंह, निवासी अनन्या अपार्टमेंट फलैट नंबर 402 स्टील गेट थाना सरायढेला जिला धनबाद के द्वारा सूचना दी गई कि उनके पति द्वारा मारपीट की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस फ्लैट नंंबर 402, अनन्या अपार्टमेंट पहुंची और गेट खुलवाया तो स्वाती कुमारी ने रोते हुए बताया कि उनका पति जेवर चुराने का आरोप लगाकर मारपीट कर रहा है।

स्वाती बोली कि घर में जेवर खोजा गया लेकिन नहीं मिला। राहुल कुमार सिंह के कमरा में अलमीरा है, जिसकी चाभी राहुल ही रखता है और किसी को नहीन देता है। स्वाति ने आशंका जताई की राहुल कुमार सिंह का अलमीरा खोला जाए तो संभवतः जेवर मिल सकता है।

पुलिस के द्वारा राहुल को समझाने के उपरांत राहुल खुद अलमीरा के अपने पास रखे चाभी से खोल कर दिखाने लगा। इस दौरान पुलिस ने देखा कि वह एक छोटे बैग को छिपाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस उक्त बैग को खोला तो उसमें कुल 80 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ।

इस संदर्भ में राहुल कोई वैध कागजात नही दिखा सका। जिसपर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  इस संदर्भ में सरायढेला थाना कांण्ड संख्या 139/024 दिनांक 19.06.024 धारा-25 (1-AA) शस्त्र अधिनियम अंकित कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापामारी दल में थाना प्रभारी सरायढेला फगुनी पासवान, पुअनि नितेश कुमार मिश्रा, पुअनि फुलजेन्सिया टोप्पनो सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!