उरीमारी: दामोदर नदी तट पर अवस्थित गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में सीसीएल के द्वारा चाहरदीवारी होने के बाद गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को किया गया। गेट निर्माण का शिलान्यास उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के द्वारा नारियल फोड़ कर कार्य आरंभ किया गया। मौके पर उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि दामोदर नदी तट पर अवस्थित गौरीशंकर मंदिर के सुंदरीकरण के तहत गेट निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर मुख्य रूप से यूनियन के उरीमारी शाखा अध्यक्ष सीताराम किस्कू, बिरसा शाखा अध्यक्ष कंचन मांझी, विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव महादेव बेसरा, उरीमारी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानू मरांडी, गणेश राम, डॉ जीआर भगत, उप मुखिया सतीश कुमार, ओवरसियर कविन कुमार, चंदू जायसवाल, संजय कुमार यादव, बाबू राम, लखन साव, नकुल प्रजापति, सहबीर मांझी, अखिलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
