रामगढ़: जिला बाल संरक्षण अधिकारी शांति बागे के नेतृत्व में शुक्रवार को बाल मजदूरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा ‘डी’ बाजार स्थान जटलू होटल से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। टीम बच्चों को अपने साथ रामगढ़ ले गई है। बताया जाता है कि दोनों बच्चे होटल में साफ-सफाई और बर्तन धोने का काम करते पाए गए हैं।

इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी शांति बागे ने बताया कि सौंदा ‘डी’ के एक होटल में छापेमारी की गई। जहां दो बच्चे होटल में काम करते पाए गए। दोनों बच्चे चतरा जिले के रहनेवाले हैं। शांति बागे ने कहा कि बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह भेजा जाएगा। वहीं उनके 14 वर्ष से कम आयु की पुष्टि होने पर होटल संचालक के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना राम, श्रम लेखा सहायक जयकांत कुमार कुशवाहा, अग्रगति एनजीओ के बेलाल अंसारी, गौतम कुमार शर्मा, जितेन्द्र कुमार गोप शामिल रहें।

By Admin

error: Content is protected !!