रामगढ़: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 के द्वारा पीटीपीएस महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार एवं संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर निशा कुमारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के मुखिया किशोर कुमार महतो तथा विशिष्ट स्थिति ब्रह्म कुमारी संस्था तथा राजयोग के ट्रेनर बीके रामदेव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अवसर पर योग शिक्षक बीके रामदेव के द्वारा छात्र-छात्राओं को आसन प्राणायाम, आध्यात्मिक ज्ञान, विभिन्न प्रकार के योगासन और राज योग सिखाया गया। वहीं योग से होनेवाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी रोशनी, विष्णु कुमार, प्रो. शकील अहमद, प्रो.ललन कुमार, रेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राखी कुमारी, नेहा कुमारी, विशाल कुमार, सौभाग्य सेशन, माही कुमारी, छोटी कुमारी, जितेंद्र कुमार,अक्षय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
