उरीमारी (हजारीबाग): बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत भारत भारती विद्यालय उरीमारी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिमेष यादव ने कहा कि योग एक प्राचीन कला है जो मन और शरीर को जोड़ती है। योग से हम अपने शरीर के तत्वों को संतुलित करके करते हैं। साथ ही यह हमें ध्यान एकाग्र करने में भी मदद करता है।
उन्होंने कहा कि योग तनाव और चिंता को दूर करने का एक बेहतरीन माध्यम है। योग ने धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल की और अब यह वैश्विक स्तर पर फैल गया है। अवसर पर विद्यालय के निदेशक अनिमेष यादव और प्राचार्य माहे आलम के द्वारा प्रणायाम, कपालभाति, बज्रासन, शवासन सहित कई आसनों का अभ्यास कराते हुए इसके फायदे भी बताए गए। विद्यालय के सहायक शिक्षक ललन कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों को योग कराया गया। वहीं चारों हाउस कैप्टन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निदेशक अनिमेष यादव, अभिषेक यादव, प्राचार्य माहे आलम, अर्जुन साव, ललन कुमार, रंजीत कुमार, रंजीत मेहता, सुनील, शिव, सरिता गयासेन, अनिता, राधिका, रेणु, शालिनी, रितु कुमारी, नवीन पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।
