रामगढ़: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पतरातू पोस्ट के तत्वावधान में अधिकारियों और जवानों ने शुक्रवार को पतरातू स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत स्टेशन पर प्रतिक्षारत यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए कई जानकारियां दी गईं।
इस दौरान यात्रियों से ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने, बंद रेलवे फाटक पार नहीं करने, रेलवे की संपत्ति की चोरी नहीं करने, अंजान व्यक्ति द्वारा खाने-पीने की चीजें नहीं लेने, यात्रा के दौरान संदिग्ध वस्तु दिखने पर आरपीएफ अथवा जीआरपी को सूचित करने सहित यात्रा में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने की अपील की गई।
जागरूकता अभियान में सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार, सहायक सब-इंसपेक्टर एसपी मिश्रा सहित आरपीएफ के जवान शामिल रहे।
