कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र और समर्पण की ओर से पथलडीहा खेल मैदान में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र कुमार थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग को हम सभी को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए । यह हमें हर दृष्टिकोण से निरोग रखता है।

तिलैया से आई प्रशिक्षिका अन्नू कुमारी ने युवाओं को योग के अलग-अलग स्टेप एवम् हर योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी। उनके द्वारा दी गई जानकारी को सभी ने खूब तारीफ की। समर्पण के जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज हर व्यक्ति किसी न किसी कारणवश जीवन से निराश, हताश और परेशन है इन सभी तरह के स्ट्रेस से मुक्त होने के लिए योग करना जरूरी है। उन्होने कहा कि आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। उन्होने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है। उन्होने खानपान, स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी कुमारी ,जया कुमारी, चंदन कुमार ,सुरजीत कुमार, अजीत कुमार, सोनू राणा, अर्चना कुमारी, अभिषेक कुमार, काजल कुमारी सहित अन्य का सहयोग रहा।

By Admin

error: Content is protected !!